सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग के खरीद दुर्गा मंदिर गेट के समीप बाइक से बरात जा रहे दो युवक असंतुलित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी संदीप बिंद (25) पुत्र अनिरुद्ध व लाल साहब निषाद (27) पुत्र सुदामा निषाद बाइक से अपने गांव से बांसडीह थाना क्षेत्र के राजपुर में बारात करने के लिए जा रहे थे कि दुर्गा मंदिर गेट के समीप उनकी बाइक असंतुलित हो गई. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.