भव्य झांकियों के साथ निकली कलश शोभा यात्रा

देवपूजा के साथ गायत्री शक्ति पीठ महावीर घाट पर महायज्ञ प्रारम्भ

बलिया। महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ से शुक्रवार को दिव्य झांकियों के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल सभी गायत्री भक्त पीले वस्त्र धारण किए हुए थे. यात्रा को सुव्यस्थित संचालन के लिए गायत्री शक्ति पीठ के स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी. कलश यात्रा में ‘हम बदलेंगे, युग बदलेगा’ का नारा बुलंद किया जा रहा था. शक्तिपीठ जाकर यात्रा का समापन हुआ.
कलश यात्रा में शामिल होने के लिए नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, डीएन सिंह, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन समाजसेवी अजय कुमार, एके पाण्डेय, लालबिहारी ओझा समेत हजारों लोग शामिल हुए.
कलश शोभा यात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाये गये. गायत्री भक्तों ने अलग-अलग स्थानों पर चाय-नास्ता की भी व्यवस्था की थी. शोभा यात्रा महावीर घाट से चमन सिंह बाग रोड, बिचला घाट पुलिस चौकी से गुलाबदेवी महाविद्यालय होते हुए बालेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर होते हुए महर्षि भृगु मंदिर पहुंचा. वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए मालगोदाम, रेलवे स्टेशन से चौक गुदरी बाजार होते हुए शक्तिधाम पहुंचकर सम्पन्न हुआ.
गायत्री शक्तिपीठ परिसर में चार दिवसीय महायज्ञ प्रारम्भ हो गया. सात जनवरी को गायत्री माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE