अल्टीमेटम – माझी से हल्दी तक सड़क की पटरी पर दुकानदारी मंजूर नहीं 

बैरिया (बलिया)। उप जिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार व क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे ने शुक्रवार को माझी जयप्रभा सेतु से हल्दी तक हाईवे के दोनो किनारे व देवराज ब्रह्म मोड़ से लालगंज, बैरिया तिराहा से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन, सोनबरसा मोड से दलन छपरा तथा चिरईया मोड़ से रेवती तक आकस्मिक निरीक्षण कर सड़क के किनारों पर बालू, गिट्टी, सरिया, सीमेंट आगे रख कर बेचने वाले चार दर्जन लोगों पर नोटिस जारी किया है.
सड़क की पटरियों पर सामान रखकर दुकानदारी चलाने वालों को चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना सामान हटा लें. अन्यथा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजने, रिपोर्ट दर्ज करने और अर्थदंड भुगतना पड़ सकता है. अधिकारी द्वय का कहना था कि सड़क पर सामान रखकर दुकानदारी चलाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. अभी सिर्फ चेतावनी दी गई है. लोग खुद अपना सामान नहीं हटाए तो सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. आकस्मिक जांच में बैरिया कोतवाल केके तिवारी भी सदल-बल मौजूद रहे.