सिकन्दरपुर (बलिया)। पंदह ब्लाक के उकछी के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुमेश्वर राजभर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंटकर गांव के कोटेदार की मनमानी के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कोटेदार पर मनमाने तरीके से राशन व मिट्टी तेल देने कार्ड धारकों को प्रताड़ित करने तथा वितरण के कार्य में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में ओम प्रकाश, अमरनाथ, अनिल, श्रीराम राजभर, तेज बहादुर, कल्पनाथ आदि शामिल थे.