दुबहड़(बलिया)। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत रविवार को सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने ओझवलिया व रेपुरा गाँव की 65 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने कहा कि देश में पहली बार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को मिल रहा है. हर महिला के लिए धुआँ-रहित जिंदगी और जलावन की लकड़ी जुटाने की अब कोई जरूरत नहीं. कहा कि सांसद भरत सिंह के प्रयास से सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया का प्राथमिकता के तौर पर सर्वांगीण विकास, धुआँ-मुक्त व स्वच्छ गाँव करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है. ताकि कोई भी परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे. आचार्य पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबन्धक/सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत्त जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मोदी सरकार गाँव की प्रत्येक गरीब, दलित व वंचित परिवारों को आवास, शौचालय, पेंशन एवं आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 329 बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपयें तक का ईलाज की सुविधा दे रही है. इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद दुबे के हाथों मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर खुशी से गदगद महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान करते हुए हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर प्रशान्त पाठक, आशुतोष पाण्डेय, सोनू ठाकुर, सोनू दुबे, मनोज तिवारी, नुरैशा खातुन, कोशिला देवी, चम्पा देवी, प्रतिभा देवी, कलावती देवी, राजकिशोरी देवी,अनीता देवी, चन्द्रावती, द्रौपदी देवी, गीता देवी, प्रभावती देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें. अन्त में वरदान इण्डेन सर्विस, बलिया की प्रोपराइटर जया पाठक ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.