रसड़ा के मुंसफी तिराहे पर जाम में फंसे बाइक सवार के नोट से भरे बैग पर उचक्कों ने किया हाथ साफ
रसड़ा (बलिया). नगर स्थित मुंसफी तिराहे पर शनिवार की दोपहर में जाम में फंसे बाइक सवार मुनिब की झोले में रखे रूपयों पर उच्चको ने हाथ साफ किया. मुनिब के झोला गायब होने पर पैरो तले जमीन ही खिसक गई.
मुनीब की हो हल्ला मचाने पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए. दिन-दहाड़े बिच बाजार में हुई इस भीषण उच्चकागिरी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारे लाल चौराहे के समीप स्थित बंटी स्टोर के मालिक संजय कुमार ने अपने मुनीब अरविंद गुप्ता निवासी महराजपुर को 4 लाख 60 हजार रूपये देकर एचडीएफसी बैंक रसड़ा में जमा करने को भेजा.अरविंद गुप्ता पैसा झोला में रखकर बाइक के अगले हिस्से में टांग कर चल दिए.
इस बीच जब वह मुंसफी तिराहा के पास पहुंचे तो जाम लगे होने के चलते बाइक रोक दी. इस बीच पलक झपकते ही उच्चकों ने रूपयों से भरा झोला लेकर रफ्फू चक्कर हो गए. पीड़ित व बंटी स्टोर के स्वामी द्वारा उच्चकागिरी की घटना की जानकारी देने पर पुलिस सीसी टीवी कैमरों को खंगाल कर उच्चकागिरी की घटना को पर्दाफाश करने में जूट गई है.
नगर के मुंसफी तिराहे पर मुनिब के साथ हुई उच्चाकागिरी की घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि पीड़ित व बंटी स्टोर के स्वामी द्वारा उच्चाकागिरी की घटना की जानकारी दी गई है. घटनाक्रम के आधार पर पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
-
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/