बेल्थरारोड, बलिया. अपराधियों पर अंकुश लगाने व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस के विशेष अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
शुक्रवार को थाने के एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह तिराहा कस्बा बेल्थरारोड के पास से चोरी की मुकदमे में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पकड़ा गया. इनके नाम सत्यपाल निवासी बासपार बहोरवा थाना उभांव जनपद बलिया, विशाल प्रजापति निवासी बेल्थरा बाजार थाना उभांव जनपद बलिया और कमलेश निवासी बभनौली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हैं. इनके पास से चोरी के 2 टेम्पो की बैट्री, एक पानी का मोटर बरामद किया गया.
चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस के पास मामले दर्ज कराए गए थे. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाही के बाद चालान कर दिया.
(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)