उभांव थानाध्यक्ष के सामने तमंचा लहरा अपराधी फरार, एक गिरफ्तार

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थानाध्यक्ष  पर अपराधियों द्वारा तमंचा तानने का मामला प्रकाश में आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थानाध्यक्ष जगदीश चन्द यादव  रविवार की सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र में गस्त करने निकले थे. वे जब मालीपुर पहुंचे तो अचानक उनकी नजर एक पान की दुकान पर खड़े  कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी और वे उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे. गिरफ्तार करने हेतु जैसे ही वे करीब पहुंचे. उसी दौरान उन युवकों ने तमंचा निकालकर उभांव थानाध्यक्ष को दिखा धमकी दे फरार हो गए. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मौके से दो बाइकें बरामद कर ली है और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’