उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी गांव के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी गांव निवासी चार नाबालिक युवक रोजगार के लिए पंजाब गए थे. दो की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई दो की हालत गंभीर बनी है.

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर में किसी रेस्टोरेंट में चार नाबालिक युवक काम करते थे. काम करके वापस अपने रूम पर टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे कि रात करीब 12 बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें मनीष उर्फ छोटू यादव 16 वर्ष पुत्र फुल बदन यादव व आशुतोष उर्फ मोनू यादव 15 वर्ष पुत्र घनश्याम यादव की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि अतुल यादव 17 वर्ष पुत्र राम बदन यादव व अंकित यादव 17 वर्ष पुत्र अवधेश यादव की गंभीर हालत बनी हुई है वहीं इन दोनों का इलाज जालंधर में चल रहा है जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को टेलीफोन पर मिला तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं मृतक आशुतोष यादव दो बहनों का इकलौता भाई था.

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों की मानें तो पुत्र के अंतिम दर्शन के लिए भी वह तरस गए हैं लंबी दूरी होने के कारण और एकलौता पुत्र के खो देने की वजह से वह आवक हो गए हैं तो कहीं ना कहीं गरीबी का भी कारण है पुत्र के अंतिम संस्कार में ना जाने का वही जैसे ही इस घटना का पता ग्रामीणों में लगा ग्रामीणों में भारी शोक की लहर दौड़ पड़ी.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE