गेहूं खरीद केंद्र पर अशांति फैलाने के मामले में दो युवक नामजद, एसडीएम के समझाने पर भी नहीं माने

बेल्थरारोड. गेहूं क्रय केन्द्र मंडी समिति बेल्थरारोड में गुरुवार की सुबह जबरन गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने व बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक का चालान कर दिया. शैलेन्द्र यादव नाम के इस युवक पर अशांति फैलाने का आरोप है. बृजेन्द्र यादव नाम का दूसरा युवक मौके से फरार हो जाने में सफल हो गया.

दोनो आरोपी सगे भाई हैं जो भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटया के निवासी बताये गये हैं. एसडीएम सर्वेश यादव ने जमानत की सुनवाई करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज कर अगली सुनवाई आगामी 14 जून के लिए तिथि निर्धारित कर दिया.

एसडीएम सर्वेश यादव के मुताबिक गेहूं खरीद को लेकर सरकार ने आगामी 15 जून तक ही समय निर्धारित किया है. आरोपी दोनों युवकों ने बिना नंबर आए ही कृषि मण्डी में गेहूं खरीद लेने के लिए विवाद खड़ा कर दिया.

सूचना पाकर मौके पर एसडीएम खुद पहुंच गये, लेकिन उनके समझाने बुझाने का भी कोई असर नही दिखा. फिर अशांति पैदा करने के मामले में पुलिस को बुलाया जब तक एक मौके से फरार हो गया था.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’