रेलवे क्रॉसिंग के पास कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, डॉक्टर गंभीर रूप से घायल

सांकेतिक चित्र

रसड़ा, बलिया. मऊ मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग कटिहारी के समीप रविवार की देर सांय वैगनार कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वैगनआर में सवार डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल डॉक्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

बांसडीह थाना के श्रीरामपुर निवासी हरेंद्र शर्मा 45 वर्ष पुत्र अलगू वर्मा एवम राम इकबाल शर्मा 35 वर्ष अपने बाइक से मऊ से आ रहे थे कि रतनपुरा मऊ से ड्यूटी से लौट रहे आनंद नगर हरपुर निवासी सत्य गुरुदयाल सिंह 40 वर्ष पुत्र रविंद्र नाथ सिंह अपने वैगनआर गाड़ी से लौट रहे थे की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की डॉक्टर सत्य गुरुदयाल सिंह सड़क के नीचे बैगनार सहित पलट गये. बाइक सवार दोनों युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कोतवाल शिव शंकर सिंह दोनों बाइक सवार मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टर को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक को रेफर कर दिया.

(रसड़ा से संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’