

गोली लगने से दो युवक घायल शादी समारोह में मची भगदड़
सहतवार (बलिया). क्षेत्र के महाधनपुर गांव में गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अचानक गोली चलने से बारात में अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र महाधनपुर में सतीराम के लड़की की बारात आयी थी.
महाधनपुर निवासी दीपक यादव 20 वर्ष पुत्र लालजी यादव व राकेश 22वर्ष पुत्र श्रीभगवान यादव गांव में ही सती राम के यहां बरात देखने गये थे. लोगों ने बताया कि राकेश कट्टे से हर्ष फायरिंग कर रहा था. तभी गोली कट्टे में फस गई. गोली को कट्टे से निकाल रहे थे तभी अचानक गोली चल गयी जिससे राकेश के हाथ में और दीपक के पेट में जाकर गोली लग गई .
आनन-फानन में घर के लोग दोनों को बलिया हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.

इस बारे में सहतवार थाना अध्यक्ष मनोज पूछे जाने पर बताया कि दीपक की मां कमलावती देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट