सिकन्दर (बलिया)। क्षेत्र के पंदह राजवहा नहर मार्ग पर गुरुवार को ईटही गांव के समीप स्कूली बस के से धक्का लग जाने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है.
मनियर निवासी मंटू शर्मा (24) व सूर्य प्रकाश शर्मा (22) बाइक से नहर मार्ग पकड़कर फुलवरिया गांव जा रहे थे. वे जैसे ही ईटही के पास पहुंचे कि सामने से आ रही स्कूली बस के धक्के से बाइक पलट गई. इस हादसे में सड़क पर गिर कर वे दोनों घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को इलाज हेतु तत्काल सीएचसी भिजवाया.च