दो बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत

बेल्थरारोड, बलिया.  उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरारोड-नगरा राजमार्ग पर ग्राम बिड़हरा के सामने आज शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दो बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत जहां हो गई. वहीं दो युवक चोटिल हो गए. मृतकों में दोनों बाइक के चालक बताए गए हैं.

 

घटना के संदर्भ में बताया गया है. नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी बब्लू चौहान अपने सगे भाई दिलीप चौहान व अपने साले रघुवंश चौहान के साथ भाटपार रानी से स्टील का वर्क करके एक ही बाइक पर सवार होकर घर को वापस हो रहे थे कि ग्राम बिड़हरा के सामने दूसरी बाइक से अकेले आ रहे विशाल सिंह 25 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम परशु राम पुर थाना नगरा की बाईक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसके चलते दिलीप चौहान 24 वर्ष व विशाल सिंह 25 वर्ष की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 

102 नंबर व 108 नंबर की एंबुलेंस संयोग बस मौके से पहुंच गई. और दोनों मृतकों सहित चोटिल बबलू चौहान व रघुवंश चौहान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर मे उपचार हेतु दाख़िल कराया गया, जहां चिकित्सक ने दिलीप चौहान व विशाल सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं रघुवंश चौहान का इलाज चल रहा है. बबलू चौहान को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’