![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर(बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिटिहा गांव के पास बाइक और ट्रक के टक्कर में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी. घटना के बाद मौका देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के आरीपुर सरयां गांव निवासी शिबू (18) पुत्र बीरबहादुर अपने रिश्तेदार रसड़ा थाना क्षेत्र के बालुपुर करीम गांव के अनिकेत (18) के साथ इब्राहिमपट्टी के तरफ जा रहे थे. जैसे ही शाहपुर टिटिहा के अंधे मोड़ पर पहुंचे सामने आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आयी. उनके पास मिले कागजातों से उनके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों ने बताया कि वे दोनों बेल्थरारोड के लिए निकले थे.