अपाची मोटरसाइकिल देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को दो युवकों को अपाची मोटरसाइकिल के साथ दो लोडेड अवैध कट्टा व कारतूस रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया. एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्र में खासा सक्रियता अपना रही है.
पुलिस अवांछित लोगो की धर पकड़ व जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.
रविवार को बैरिया तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अपाची बाइक से दो अवांछित युवक अवैध असलहा व कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिये बाजार में भ्रमणशील हैं. ये लोग रानीगंज बाजार से बैरिया की तरफ काफी तेजी से जा रहे हैं.
सूचना पर पुलिस सक्रिय होकर उक्त अपाची सवार बदमाशों का इंतजार करने लगी. इसी बीच अपाची सवार युवक जैसे ही तिराहा के पास पहुंचे वैसे ही पुलिस टीम ने चौतरफा घेराबंदी कर दोनों युवकों को बाइक सहित दबोच लिया. पुलिस द्वारा जमा तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से लोडेड 315 बोर का दो कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. बाइक का कोई कागजात नही दिखला पाने पर उसे भी थाना लाकर सीज कर दिया गया.
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम श्याम बहादुर यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नवका टोला, जयप्रकाश नगर व दिलीप यादव पुत्र उमेश यादव निवासी जय प्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया का होना बताया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट