

भरौली (बलिया)। मंगलवार के शाम को 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को नरही पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बताते हैं कि कोरन्टाडीह चौकी अंतर्गत उजियार तिराहे पर एसओ नरही परमानद द्विवेदी चौकी प्रभारी सुभाष यादव, कास्टेबल, अक्षय लाल लाल यादव व आशीष यादव के साथ रूटिंग चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान 8 पेटी अंग्रेजी शराब संग घनश्याम राय एवं धीरज राय निवासी किरीतपुर, बक्सर, बिहार उनके हत्थे चढ़ गए. ये दोनों युवक टाटा सुमो से बिहार जाने वाले थे. शक के आधार पर इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 8 पेटी 8 पीएम शराब बरामद हुई. दोनों युवक शराब बिहार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन इन्हें कामयाबी नही मिली. अंततः ये दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
