सिकंदरपुर(बलिया)। नगरा मार्ग पर संदवापुर चट्टी के समीप स्कार्पियो के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चड़वा बरवां निवासी रामाशंकर राम (38) व उससा निवासी जितेंद्र (21) बाइक द्वारा किसी कार्य से सिकंदरपुर जा रहे थे. संदवापुर मोड़ के समीप सामने से तेज गति से जा रही स्कार्पियो ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कार्पियो चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.