सिकंदरपुर और बेरुआरबारी में हादसों में दो महिलाओं की मौत

बलिया। सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर गांधी इंटर कालेज के पास गुरुवार की सुबह बाइक से गिरने से मीरा (40) निवासी मिल्की मोहल्ला की मौत हो गई. उधर असेगा शिव मंदिर से वापस लौटते समय गिर जाने घायल नीलम सिंह (35) की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई.

बताया जाता है कि भोर में करीब 5 बजे सिकंदरपुर कस्बे के मिल्की मोहल्ला से वह अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर धनौती स्थित शिव मंदिर में दीप जलाने के लिए जा रही थी. इसी बीच गांधी इंटर कॉलेज के पास ठोकर पर बाइक से वह अचानक सड़क पर गिर पड़ी. महिला सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई. चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया. वहां पहुंचने से पूर्व ही वह दम तोड़ दी. मीरा देवी की तीन बेटियां व एक बेटा है.

इसी क्रम में बेरुआरबारी के धनौती निवासी समाजसेवी नन्हकू सिंह की 35 वर्षीय भाभी नीलम सिंह की मौत ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह हो गई. वह सुबह 8 बजे पूजा करने के लिए असेगा शिव मंदिर गई थी. वहां से वापस लौटते समय अचानक गिर पड़ी. सिर के हिस्से में अत्यधिक चोट आने से जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’