

सहतवार, बलिया. सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के पुलिया के पास बृहस्पतिवार की शाम को ट्रक के धक्के से दो महिलाओं की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी।
ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को थाने ले आयी।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंगही के चौहान बस्ती निवासी भगवती देवी 55 वर्ष पत्नी ददन चौहान अपने पतोहू नीलम चौहान 24 वर्ष के साथ सहतवार बाजार करने आई थी। इधर से मोटरसाइकिल से अपने गांव के तरफ जा रही थी ।अभी खोरौली गांव के पास पुलिया पर पहुंची ही थी कि उधर से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे यह दोनों गिर गई और गाड़ी चालक दूर जाकर गिर गया।

संजोग अच्छा रहा कि मोटरसाइकिल चलाने वाला युवक बच गया। और इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
लोगों का कहना है कि सहतवार चांदपुर मार्ग एकदम से जर्जर हो गया है। जिसके चलते इधर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है और प्रशासन के तरफ से इस रूट पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)