
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर निवासी कलीमुल्ला की 50 वर्षीय पत्नी मेहरून्निसा 3 हफ्ते पहले अपने रिश्तेदारी युसूफपुर में गई थी. 22 तारीख को यूसुफपुर स्टेशन से बलिया के लिए उन्होंने ट्रेन पकड़ा. टिकट लेकर ट्रेन पर बैठने की बजाए वह कहीं मार्ग भटक गई, जो आज तक अपने घर नहीं पहुंची है. परिवार वालों ने गाजीपुर रेलवे पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.