वाराणसी में जिलाधिकारी ने बांटें दो हजार कम्बल

वाराणसी। जिलाधिकारी वाराणसी योगेश्वर राम मिश्र ने गरीबों की सेवा को ईश्वर की सेवा बताते हुए कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति के जरूरत को पूरा करने तथा उसकी हर सम्भव सहयोग के लिये हर व्यक्ति व्यक्ति को प्रयास करना चाहिये.

जिलाधिकारी जिले में कड़ाके की ठण्ड एवं चल रहे शीतलहर के दृष्टिगत् मंगलवार को चांदपुर स्थित औद्योगिक आस्थान में दी स्माल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होने फुलवरिया, चांदपुर, महेशपुर, चंदापुर, शिवदासपुर, केराकतपुर, भरथरा, भिटारी एवं उदयपुर सहित 09 ग्राम सभा के लोगों को 1000 कम्बल वितरण किया. इस मौके पर उपायुक्त उद्योग उमेश सिह, आरके चौधरी सहित संबंधित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर मीडिया रिसर्च वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले 1000 गरीबों में कम्बल वितरण की शुरुआत हरी झंडी दिखा कर की. इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष व डीडी न्यूज़ के पत्रकार डॉ. अरविन्द सिंह व राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय संपादक स्नेह रंजन समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे. इसके पश्चात शहर के गंगा घाट व सड़क किनारे जरूरतमंदों को दो गाड़ियों से कम्बल बांटा गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’