सरयू में नहाने गये दो किशोरों की नदी में डूबने की आशंका

रेवती. स्थानीय थाना क्षेत्र के भोज छपरा गांव के सामने शुक्रवार के दिन नदी सरयू में स्नान करने गये नूरपुर यहां तथा भोपालपुर पूर्वी निवासी दो किशोरों की डूब जाने की आशंका जताई जा रही है. कन्ट्रोल रूम लखनऊ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई भोलाराम यादव ने गोताखोरों की सहायता से नदी में डूबे किशोरों को खोजने की कवायद शुरू कर दी.

 

धंमिली जानकारी के अनुसार भोपालपुर निवासी दुर्गेश पाण्डेय (16) पुत्र रामवृक्ष पाण्डेय तथा लालचन्द यादव(12) पुत्र राजाराम यादव अपने घर से स्नान करने के लिए साइकिल से नदी सरयू के तट पर गये।दोनों किशोरों की साइकिल,कपड़े,मोबाइल,पर्स तथा चप्पल आदि नदी किनारे तट पर मिलने से आशंका जताई जा रही है कि स्नान करते समय दोनों किशोर नदी में डूब गये है. किशोरों के डुबोने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गयी तथा नदी के किनारे भीड़ इकट्ठी हो गयी।सूचना मिलते ही मय हमराह नदी किनारे पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने गोताखोरों की सहायता से नदी में किशोरों को ढ़ूढने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’