आपसी विवाद के बाद दो सगी बहनों ने खाया विषाक्त

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की रात को दो सगी बहनों सोनी (18) व सलोनी (16) पुत्री राजेंद्र चौहान ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

सोनी और सलोनी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. कुछ देर बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो इसकी जानकारी होते ही परिवार वाले तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराए. गंभीर हालत में दोनों का खबर लिखे जाने तक इलाज चल रहा था.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’