सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के अजऊर गांव में शुक्रवार को रास्ते में मैजिक खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें करीब आधा दर्जन घायल हो गए. राजभर बस्ती में लालबहादुर ने मैजिक रास्ते में खड़ा कर दी थी. इसी बात को लेकर उसी टुनटुन राजभर से बहस होने लगी. देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें लाल बहादुर (50), जंगबहादुर (50), केदार (35), राकेश (18) व दूसरे पक्ष के टुनटुन (45), विनोद (20), मनोज (25), वीरेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी में कराया गया.