मछली मारने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

मछली मारने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गाँव में गाँव पंचायत की गड़ही में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में देर तक गांव में घमासान मचा रहा. सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने बवाल को शांत कराया और घायलों को मेडिकल के लिये भेजा.

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गांव के लालबहादुर सिंह व विनोद सिंह के परिवार के लोगों में गांव में स्थित गड़ही कि मछलियों को मारने को लेकर आपसी कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी.

विनोद सिंह के पक्ष के लोगों का दावा है कि उक्त गड़ही उनकी है और उनके द्वारा मछली पाली गयी है जबकि लालबहादुर सिंह के पक्ष के लोगों का कहना है कि उक्त गड़ही ग्राम समाज की है और उसपर उनका भी अधिकार है. इसे लेकर दोनों पक्ष आपस मे भिड़े और जबरदस्त मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान गांव में देर तक अफरा तफरी मची रही
घटना में पुलिस ने एक पक्ष विनोद सिंह की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वहीं दूसरे पक्ष के लालबहादुर सिंह की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE