

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह सहतवार मार्ग घने कोहरे के कारण शनिवार की रात्रि लगभग आठ बजे दो पिकप की टक्कर में एक व्यक्ति मौत हो गई जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए. गस्त पर केवरा के तरफ से लौट रही पुलिस ने अपने गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुँचाया और मृतक की लाश को बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बांसडीह-सहतवार मार्ग पर जितौरा के पास घने कोहरे के चलते दो पिकप वैन आमने सामने की टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बड़ी पिकप खाई में नीचे पलट गई और दूसरी सड़क पर ही पड़ी रह गई. जिसमें रितेश तिवारी पुत्र पुरुषोत्तम तिवारी ग्राम शंकरपुर थाना बांसडीह रोड की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार घायलो में पप्पू खरवार पुत्र अम्बिका खरवार जेपी नगर, बाबू जान पुत्र मनन, बृजेश खरवार व डोका निवासी निधरिया कोतवाली बलिया गम्भीर रूप से घायल हो गए. उधर से गस्त पर गए प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी व एसआई पंकज अम्बष्ट ने पुलिस गाड़ी से घायलों को बांसडीह अस्पताल भेजवाया. जहा डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
