
–अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी
सिकंदरपुर, बलियाः अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव ने चेकिंग के दौरान खरीद दरौली कंटा तिराहा के पास से अवैध असहला व कारतूस ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम गड़वार थाना क्षेत्र बहादुर पुरकारी निवासी पिंटू पासवान पुत्र हरिहर और खेजुरी थाना क्षेत्र के पिपराकला निवासी गोलू शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा बताया है. उनसे बरामद बाइक भी चोरी की निकली है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
हथियार बनाते तीसरा साथी गिरफ्तार
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की सूचना के आधार पर पुलिस ने खरीद-दरौली मार्ग स्थित राजीनंद यादव के डेरा से कुछ दूर स्थित दियरे में दबिश दी. पुलिस ने सरपत की आड़ में तमंचा बनाते एक युवक को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सचिन राजभर पुत्र राम अवध राजभर निवासी खटंगी थाना सिकंदरपुर बताया. तीनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में पाबंद कर चालान कर दिया.
असलहा बनाने का सामान बरामद
पुलिस ने मौके से एक अदद अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण रेती, हथौड़ी, लोहे की सुम्ही आदि बरामद किया है.
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ पंकज कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव, सुभाष यादव, अतुल पांडेय, सुनील निषाद, राहुल चौधरी, फौजदार यादव, प्रीतम सिंह और जगदीश पटेल शामिल रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)