BREAKING NEWS : बलिया। फेफना थाना क्षेत्र में एकवारी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौके पर ही मौत. दो लोग जख्मी. दोनों की हालत गंभीर. जिला अस्पताल में भर्ती. मौके पर घंटों बाद पहुंची फेफना पुलिस. ग्रामीणों ने बलिया – नगरा मार्ग किया जाम. (विस्तृत खबर के लिए क्लिक या टैप करें)
BREAKING NEWS : बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र में बेरूआरबारी-सुखपुरा मार्ग पर मिड्ढा गांव के पास पिकप और बाइक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत. बाईक सवार गम्भीर घायल. बेरूआरबारी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर.
BREAKING NEWS : सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई चट्टी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अधेड़ से जा भिड़ी. बाइक सवार समेत दो गंभीर रूप से घायल. विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक या टैप करें