![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव ओझवलियां एवं बसारी कपूर आदि गांव में लगभग 8 लाख रूपय से अधिक की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को ठेकेदारों ने दो नंबर के ईंटो से ही समूचा भवन बना रहे है. साथ ही कहीं विकलांग बच्चों के लिए रैम्प नहीं है, तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है.
सांसद आदर्श गांव ओझवलिया के प्रधान विनोद दुबे ने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से नहीं हो रहा है, लिहाजा ठेकेदार जब भी आते हैं तो उनसे पूछताछ की जाएगी.