बैरिया : 11 वीं वाहिनी NDRF की दो टीमें 06 नावों और 50 बचाव कर्मियों के साथ दुबे छपरा में तैनात हैं. टीमों में गोताखोर,पैरामेडिक्स, टेकनीशियन शामिल हैं. वे डीप डाइविंग सेट, लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट और अन्य बचाव उपकरणों के साथ लैस हैं.
गंगा नदी के किनारे बने रिंग बांध के टूटने के कारण बांध के नजदीक आसपास के गांवों दुबे छपरा, गोपालपुर, प्रसाद छपरा, उदय छपरा, बुद्धन चौक, दया छपरा, टैंगरही, मिस्र गिरी के मठिया, चितामाड राय के ढोला आदि गांवों में काफी पानी भरने से हजारों लोग संकट में हैं.
रिंग बांध के घेरे में जितने भी गांव हैं वहां NDRF लाउडस्पीकर से घोषणा कर रही है कि लगातार गंगा नदी के पानी का स्तर बढ़ रहा है. लोगों से गांव छोड़कर सुरक्षित स्थान पर निकलने की अपील कर रही है. अब तक करीब 500 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.
इसमें बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, विकलांगों और बच्चों को दी जा रही है. इस ऑपरेशन के दौरान टीमों का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता और उपनिरीक्षक विक्रम सिंह कर रहे हैं. फिलहाल NDRF की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.