बलिया में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत, रविवार को इतने नए मामले सामने आए

बलिया. बलिया जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2993 पहुंच गई है. रविवार को नए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 386 रही, शनिवार के मुकाबले रविवार को संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. शनिवार जिले में कुल 456 नए केस सामने आए थे.

आज रविवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. यह जगदीशपुर निवासी 77 वर्षीय पारसनाथ ओझा तथा पंदह विकासखंड के खानासारा निवासी 60 वर्षीय हरीश चंद्र प्रसाद थे. इन्हें मिला कर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 192 हो गई है.

होम आइसोलेशन में 2330 मरीज है जबकि अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 2993 तक पहुंच गई है. बसंतपुर में बने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 31 रह गई है तथा फेफना में भर्ती मरीजों की संख्या 18 रह गई है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’