दो माह बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा शव, परिजनों में मचा कोहराम  

बलिया। लगभग दो माह पूर्व सऊदी अरब में मृत नंद जी राम (47) निवासी ब्रह्मीबाबा वार्ड नंबर पांच,  चितबड़ागांव का शव सोमवार को देर रात घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

नंद जी एक दशक से सऊदी अरब में रहकर पाइप फिटिंग का काम करते थे. इधर बीच तबीयत खराब होने पर प्रबंधन द्वारा हयात नेशनल हास्पीटल में उन्हें भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान ही 13 दिसंबर 2016 को उनकी मौत हो गई. विदेश मंत्रालय की पहल पर सऊदी अरब की सरकार द्वारा उनका शव भारत भेजा गया. इतने दिनों बाद शव गांव आते ही पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी. नंद जी के तीन बच्चे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’