

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में हौसलाबुलंद बदमाशों ने पुलिस पर शनिवार की शाम फायरिंग की. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई गई. हालांकि फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ है. यह घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के नियांव पुलिया के पास की है.
बिरनो एसओ टीबी सिंह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखे, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने नाइन एमएम की पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. पकड़े गये बदमाशों में ज्ञानेंद्र उर्फ सन्नी यादव तथा सिंटू पाल शामिल है. दोनों सादात बाजार के रहने वाले हैं. जबकि उनके फरार साथी का नाम जित्तू यादव निवासी भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कड़जी हरिहर है.

पूछताछ में पता चला कि वह लुटेरे हैं. उनके पास से नाइन एमएम पिस्टल, तमंचा, पांच हजार रुपये नकदी व लूट के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एसओ टीबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने स्वीकार किया कि हंसराजपुर में एक माह पूर्व बाइक सवार से 12 हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल लूटने के साथ ही पिछले माह 28 तारीख को जखनियां क्षेत्र में अंडा व्यवसायी से छह हजार रुपये की लूट में भी उन्हीं का हाथ था.