बैरिया,बलिया. चांददियर चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह ने मांझी पुलिस पिकेट के पास से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 58 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आज बुधवार को सुबह 9:30 बजे के लगभग बैरिया थाना अंतर्गत चांददियर चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह ने अपने हमराही हेड कांस्टेबल मुनीब यादव व दुर्गादत्त राय तथा कांस्टेबल विमल सिंह के साथ मांझी पिकेट के पास से टैंपू पर बोरे में भरकर 320 सीसी फ्रूटी 8 पीएम कुल मात्रा 58 लीटर तस्करी कर बिहार ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड नंबर के एक टेंपो से अंग्रेजी शराब लेकर जो लोग बिहार जा रहे हैं. तत्काल कार्यवाही करते हुए चांददियर चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह ने जयप्रभा सेतु के पहले मांझी पुलिस पिकेट के पास हेयरकट टेंपो रुकवा लिया. टैंपू से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे हैं धनंजय सिंह निवासी दूधैला थाना सहतवार और अमरजीत चौधरी निवासी भीखा छपरा थाना बैरिया को पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
चेकिंग में टेंपो में 3 बोरियों में रखी 320 आजाद 8 पीएम फ्रूटी कुल मात्रा लगभग 58 लीटर बरामद हुई. टेंपो व पकड़ी गई अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बैरिया थाने लाया गया. पकड़े गए दोनों शराब तस्करों को संगत धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)