बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपाह गांव में बुधवार की रात एक घर में घुस कर चोरों ने लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिये. चोरी की तहरीर इलाकाई थाने में दे दी गई है. पुलिस मौके पर जाकर जाँच पड़ताल कर रही है.
बसुधरपाह पुलिस चौकी से महज सौ मीटर स्थित गाँव के गूनू पान्डेय के घर पर चोर रात को किसी समय घुस गए. अटैची व बैग लेकर निकल गए. रात में ही परिवार वालों की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खुला देख हैरान रह गए. अंदर जाकर देखा तो अटैची व बैग गायब था. उसी में चार थान सोने का गहना व 25 हजार नगदी था. घर के लोगों ने शोर मचाया, साथ ही पुलिस को सूचना दी.
रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन चोरो का कहीं पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह टहलने गए लोगों ने गांव के पश्चिम पुलिया के करीब खाली बैग मिला. गूनू बाहर नौकरी करता है. उसकी मां प्रतिमा पान्डेय पत्नी स्व रामजी पान्डेय ने हल्दी थाने में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा है.