रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग के गढ़िया गांव के पास रविवार की रात में मारूती कार के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी ले जाया गया.
बताया जाता है कि विद्युत पावर हाऊस में कार्यरत मजदूर विकास (20) निवासी सीरियापुर (बिहार) व श्रीराम यादव निवासी पचवार पावर हाऊस से निकलकर पैदल ही हीताकापुरा मोड़ के तरफ आ रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रही मारूती कार ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.