बलिया। देवघर बाबाधाम गए बलिया जिले के एक श्रद्धालु की बिहार के जमुई जिले के सोनो इलाके में हादसे में मौत हो गई है. सोनो पुलिस ने उसकी जेब से मिले मोबाइल और अन्य कागजात के आधर पर यह जानकारी मीडिया को दी है. उधर रसड़ा में स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए.
अज्ञात वाहन की चपेट आए श्रद्धालु की मौत
एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के समीप से गुरुवार के तड़के चार बजे सोनो पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सोनो अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार की देर रात घायल व्यक्ति उस जगह किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया होगा. देर रात तक होने के कारण किसी की नजर नहीं पड़ी. तड़के तीन बजे के लगभग जब ग्रामीणों ने उसे देखा तब पुलिस को सूचना दिया. शुरुआती दौर में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. लेकिन बाद में उसकी जेब से मिले मोबाइल द्वारा छानबीन करने पर बस इतना क्लू मिला श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का निवासी है, जो सावन माह में अन्य लोगों के साथ पूजा करने देवघर आया था. इस संदर्भ में एसआई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तड़के सुबह ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि भिठरा पेट्रोल पंप के समीप कोई दुर्घटना का शिकार व्यक्ति गंभीर अवस्था में जख्मी होकर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उसी वक्त जगह पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी थे. एसआई ने बताया कि बलिया से आए अन्य श्रद्धालुओं से भी उसके बारे में पूछताछ की जा रही है, ताकि प्राप्त कागजात के आधार पर उसकी पूरी शिनाख्त हो सके. ग्रामीणों की मानें तो घायल को यदि समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल गई होती तो उसकी जान बच सकती थी.
स्कूली बस ने ली बाइक सवार की जान
उधर, बलिया जिले के रसड़ा में शुक्रवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे स्कूली बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक इंद्रजीत राजभर (18 वर्ष) पुत्र छबिला निवासी मिर्जापुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार आत्माराम (20 वर्ष) पुत्र जयराम तथा संतोष (16 वर्ष) पुत्र विक्रम निवासी मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए. एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक पुल पारकर अपने घर मिर्जापुर लौट रहे थे, तभी रसड़ा की ओर से बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों युवक सड़क पर ही गिर गए. नतीजतन इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई. घायल दोनों युवकों का उपचार चल रहा है. उधर, इंद्रजीत की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर स्कूली बस के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे, तभी सूचना पाकर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाए तथा पीछा कर बस व उसके चालक को कब्जे में ले लिए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.