दो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यभार ग्रहण किया

बलिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों ने जिले में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में आईएएस विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णा गर्ग ने सोमवार को जॉइन किया. यह दोनों अधिकारी 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं. उत्तर प्रदेश में यह इनकी पहली तैनाती है. इससे पहले आईएएस विपिन कुमार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार में थे, जबकि अन्नपूर्णा गर्ग रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली में कार्यरत थी.

 

डाकबंगले में बातचीत में विपिन कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार आम जनता के हित में कार्य करना प्राथमिकता पर होगी. उधर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद दोनों अधिकारी जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत से मिले. जिलाधिकारी ने इनको सेवा संबंधी जरूरी टिप्स दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’