चूल्हे से छिटकी चिंगारी से दो झोपड़ियां जलकर खाक

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा गांव में शनिवार की शाम 4 बजे चूल्हे की निकली चिंगारी से निकली आग से दो रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. इस आग लगी में नगदी समेत पच्चास हजार रुपया का घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर अग्निशमन शमन दस्ता एवं आसपास के लोग पहुंचे, तब तक झोपड़ी में रखा सब सामान जलकर राख हो गया. सुनील पुत्र सुदर्शन के परिजन खाना बनाकर खा कर खेत में काम करने गए हुए थे. इसी बीच चूल्हे की निकली चिंगारी ने रिहायशी झोपड़ी को छू लिया. आग ने पड़ोसी स्थित तेजू पुत्र लल्लन की झपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया. दोनों ही झोपड़िया जलकर राख हो गई. सुनील की झोपड़ी में रखे 5 हजार नगद, गेंहू, चावल, बाजड़ा, चौकी बर्तन, कपड़ा, गहना सहित घर गृहस्थी का समान जल गया. तेजू की भी झोपडी रखे अनाज समेत घर गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’