
रसड़ा (बलिया)| कोतवाली पुलिस द्वारा जनपद सीमा के नादौली में वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के दो लाख चौरासी हजार रुपये के साथ पकड़ा. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. कोतवाल अविनाश सिंह नादौली बार्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. चार पहिया वाहन में दो व्यक्ति रसड़ा के गनेश चन्द गुप्ता दो लाख तथा रसड़ा के ही सेराज अहमद के पास से चौरासी हजार रुपये मिले. इस मामले की छान बीन में पुलिस जुटी है.