बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने जनपद के उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों, दुकानों, कंपनियों के बफर गोदाम एवं शीर्ष संस्थाओं के बिक्री केंद्रों, गोदामों पर आकस्मिक छापे डालकर उनके अभिलेखों व स्टाक का भौतिक सत्यापन किया तथा वहां उपलब्ध संदिग्ध स्टाक के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को भेज दिया. उन्होंने ने बताया कि जनपद में कुल 103 बिक्री केंद्रों, गोदामों पर छापे डाले गये. जहां से 29 उर्वरक नमूनों को ग्रहित कर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया एवं दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंसो के निलम्बन की कार्यवाही की गयी.