खुली बैठक में भिड़े दो पक्ष, पांच घायल

सहतवार(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मथौली ग्राम सभा में गुरुवार के दिन कोटे की दुकान के लिए आयोजित खुली बैठक के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए. जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन मथौली ग्राम सभा स्थित जटहवा बाबा स्थल पर कोटे की दुकान के लिए एडीओ पंचायत कविंद्र नाथ राय, सचिव तेज बहादुर भारती एवं एसआई रविंद्र कुमार की उपस्थिति में मतदान चल रहा था. इसी बीच सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की दावेदार लाल बुची पुत्री कन्हैया गोंड़ तथा सविता देवी पत्नी विनोद गोंड़ के बीच कहासुनी होने लगी. बैठक स्थल पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. जिसमें लाल बुचियादेवी 21 वर्ष, देवंती देवी 40 वर्ष, लालमुनि 55 वर्ष, भुवनेश्वर 70 वर्ष तथा उर्मिला 40 वर्ष घायल हो गए. जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है. लाठी-डंडों की बरसात के बीच एडीओ पंचायत तथा सचिव बैठक निरस्त कर के भाग लिए. पुलिस ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो सका. एसएचओ विजय सिंह का कहना  है कि अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE