बलिया. मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को किसी बात को लेकर विभाग के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों कर्मचारियों को चोटें आयी है.
बताया जाता है कि गुरुवार को जब सभी कर्मचारी अपने अपने काम मे व्यस्त थे, इसी बीच लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर कार्यालय के एक लिपिक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. देखते देखते दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गयी. विभाग के अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया.
घटना के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तन्मय कक्कड़ व कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर दी है. तहरीर में कहा है कि मैं डाक ले जाने का कार्य करता हूं. डाक लेने के लिये जब संबंधित लिपिक विनोद द्विवेदी के पास पहुंचा तो उन्होंने अपशब्द कहे.
इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि लिखित सूचना मिली है. घटना की जांच करायी जा रही है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)