रसड़ा/मनियर (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर बिजली के करेन्ट की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गये. दोनों झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां की एक हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
बुधवार की सुबह 10 बजे सेन्ट मेरिज स्कूल का सुपर वाइजर गाजीपुर जनपद के नन्दगंज थाना के जाटपुर निवासी अश्वथामा (30 वर्ष) पुत्र चन्द्रिका वेल्डिंग माशीन के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था. इसी बीच वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे गम्भीर रूप से झुलस गया.
उधर, पकवाइनार माधोपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बिजली पोल में उतरे करेन्ट की जद में आने से उर्मिला देवी (70 वर्ष) भी झुलस गयी. दोनों लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जिसमे अश्वथामा की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
इसी क्रम में मनियर थाना क्षेत्र के दियारा टुकडा नंबर दो के प्राइमरी पाठशाला के पास राजेश राजभर के मड़हे पर मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से उनकी पत्नी सुमन देवी झुलस गई और मड़हे में आग लगने से सारा सामान जल कर खाक गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. झुलसी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. मंगलवार को आंधी व बारिश आने पर सुमन देवी अपने मड़हे में घुस गई. इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे सुमन देवी आंशिक रूप से झुलस गई तो मड़हे में आग पकड़ लिया. तेज हवा चलने से सब कुछ जल गया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और आग बुझाई.