दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन बलिया में सफल रहा, ज्यादातर जगह दिखा सन्नाटा

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिला है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस बार लोग भी ज्यादा जागरूक दिखे हैं और प्रशासन ने भी पूरी सख्ती दिखाई है.

 

 

 

इसका नतीजा यह रहा कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें बंद रहीं और लोग भी इक्का-दुक्का ही सड़कों पर दिखे, जिन्हें कोई ना कोई इमरजेंसी थी वही बाहर दिखाई दिए.

 

 

बताते चलें कि करीब दो हजार की टेस्टिंग पर बलिया में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में इसके मामले सामने आ रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’