दीवानी न्यायालय में सर्विस यूनिट के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
केके पाठक, बलिया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केंद्रीय प्रतिलिपि अनुभाग, दीवानी न्यायालय बलिया में सर्विस यूनिट के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव हरीश कुमार ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एवं लीगल अथॉरिटी के वकील शामिल हुए.
श्री कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित नहीं रह सकता है.
उसे न्याय देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटिबद्व है. उन्होंने कहा कि समाज में भय मुक्त वातावरण पैदा करना हमारी जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें, जो बच्चे बलात्कार के शिकार होते हैं, उन्हें हमारा विभाग 50000/ की सहायता उपलब्ध कराता है.इसमें मुजरिम का पता न लगने के बावजूद पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिया जाता है. बच्चों के मामले में पाक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज होता है.
सीएचएल काउंसलर अंजली सिंह ने बताया कि अगर कहीं भी बच्चों के प्रति कोई अपराध होता है तो 1098 पर कॉल करें. पूरे जनपद में बच्चों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि लावारिस हालत में पाए जाने वाला किसी बच्चे को तुरंत रेस्क्यू करके उनकी सहायता प्रदान की जाती है और उनका मेडिकल चेकअप कराया जाता है. डिप्टी चीफ एलएडीसी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चों के लिए बहुत सारे कानून बने हुए हैं जिसके तहत उनको कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है.
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार बेलहरी ब्लॉक ने बताया कि शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रत्येक बच्चों को प्राप्त है और इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए . बालकों के लिए श्रम न्यायालय मौजूद है. इन बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था करना और इनमें चेतना पैदा करना आवश्यक है. हमारा देश 200 वर्षों तक औपनिवेशिक मानसिकता का शिकार रहा है .आजादी के 75 साल हो जाने के बावजूद भी हम आज भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और बच्चों को मुख्य धारा में लाना हमारा उद्देश्य है. यह हम नहीं कर पा रहे हैं. लावारिस बच्चों के लिए वात्सल्य योजना लागू है जो उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से जोड़ती है.इस अवसर पर संतोष कुमार निरीक्षक ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स श्रीमती मीना अग्रवाल, विनोद शर्मा ,सुरेंद्र प्रसाद, बबन सिंह, राजीव शास्त्री , प्रवीण चौबे सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ नंदलाल जी, अरविंद पटेल, सुशील मौजूद रहे.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.