दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

हल्दी, बलिया. नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को हेमानाथ बाबा के फिल्ड पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि युवा नेता आजाद भोला पान्डेय रहे.

क्षेत्र के परसिया स्थित हेमा नाथ बाबा के मैदान पर पहला फुटबाल मैच सीताकुंड व परसिया के बीच खेला गया जिसमें परसिया की टीम 1 -0 से विजयी घोषित किया वहीं दूसरा फुटबाल मैच राजपुर व नंदपुर के बीच खेला गया. जिसमें रोमांचक व गहमागहमी के बीच नंदपुर की टीम 2-1 से विजयी घोषित किया गया.

कबड्डी प्रतियोगिता हल्दी व परसिया के बीच खेला गया.  जिसमें हल्दी 42 अंक व परसिया 12 अंक प्राप्त की।इस तरह हल्दी की टीम को विजयी घोषित किया गया. जिसके आयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनीष कुमार प्रसाद, भीम सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरुण (विरोधी), रुपेश चौबे आदि लोग रहे.
उद्घोषक भीम सिंह तथा रेफरी प्रकाश पाण्डेय,और सेठी सिंह रहे.
हल्दी से आरके की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’