ट्रक की चपेट में आए दो साइकिल सवार एक की मौत
नरहीं, बलिया. भरौली गांव के सामने एन एच 31 सड़क पर ट्रक के चपेट में आकर दो सायकिल सवार बालकों में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक बोलेरो में टकराने के बाद खड़ी हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
वृहस्पतिवार को करीब साढ़े चार बजे भरौली गांव निवासी संजय जायसवाल का लड़का पिन्टू जायसवाल उम्र 12 वर्ष अपने साथी प्रियांशु यादव 13 वर्ष को पीछे सायकिल पर बैठा कर सड़क पर जा रहा था कि बलिया से बक्सर के तरफ़ जा रहें ट्रक के चपेट में आ गए जिसमें पिन्टू जायसवाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सायकिल पर पीछे बैठा प्रियांशु यादव धक्का लगने के बाद कुछ दूर पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद लोग चिल्लाने लगे. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.ट्रक भागने के चक्कर में आगे खड़ी बोलेरो से टकराने के बाद खड़ी हो गई.
घटना के तुरंत बाद नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. इस घटना के बाद पिंटू के घर कोहराम मच गया.