रेवती (बलिया)। मंगलवार की सुबह स्थानीय बीज गोदाम से पूरब वार्ड नंबर 6 में किसी बात को लेकर अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते वहां दोनों दलों के सैकड़ों समर्थक आमने -सामने हो गए. समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. मामला बिगड़ते देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया. डायल 100 एवं एसआई श्रीकृष्ण यादव तथा नागेन्द्र पाण्डेय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा समर्थकों के बीच पुलिसिया दीवार बनाकर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों को किसी तरह शांत कराए. इस मामले में अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बताया कि सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों को शांति का माहौल कायम करने का संदेश देने का कार्य करें. अगर कहीं छोटी-से-छोटी गड़बड़ी दिखे तत्काल पुलिस को सूचना दें. पुलिस निश्चित ही कार्यवाही करेगी.